मोदी बोले: आतंकवाद और अपराध से निपटने के लिए ग्लोबल सहयोग जरूरी

modi newनई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक स्तर पर सामाजिक और आर्थिक विकास में भ्रष्टाचार को मुख्य चुनौती करार देते हुए बुधवार को कहा कि आतंकवाद और अपराध से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग जरूरी है। मोदी ने यहां छठे ग्लोबल फोकल प्वाइंट कान्फ्रेंस ऑन एसेट रिकवरी का उद्घाटन करते हुए कहा कि वंचितों, गरीबों और किसानों को उनके अधिकार दिए जा सकते हैं, युवाओं को आत्मनिर्भर और महिलाओं को सशक्त बनाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए भ्रष्टाचार से निपटना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार से कड़ाई से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की प्रतिबद्धताओं के कारण काला धन बाहर आ रहा है और इस संबंध में कई देशों के साथ समझौते किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अमरीका के साथ एक विशेष समझौता किया गया है जिसके जरिए आयकर अधिकारियों को एक-दूसरे के क्षेत्र में जमा सम्पत्ति का ब्यौरा मिलेगा। सरकार ने काले धन से संबंधित एक कानून बनाया है जिसके जरिए गरीबों के हित में पैसा खर्च होगा।
एजेंसियां