परधानी के चुनाव में दो फुट के मटरू की मटरगश्ती

matruआजमगढ़। नगर तथा क्षेत्र पंचायत के बाद अब यूपी में ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। एक-एक गांव से दो-दो दर्जन लोग 400-500 वोट पाने की जुगत में लग गये हैं। काफी खून-खराबा भी हो रहा है। इन सबके बीच ही आजमगढ़ में दो फुट के मटरू भी मैदान में कूद रहे हैं।
आजमगढ़ में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पद के नामांकन का इन दिनों जोर-शोर से हो रहा है। उत्साहित प्रत्याशियों के बीच एक 36 वर्षीय दो फीट के मटरू राम अलग दिख रहे हैं। मतदान के बाद स्थिति क्या होगी यह तो भविष्य में पता चलेगा लेकिन ग्राम पंचायत सदस्य पद का चुनाव लडऩे के लिए नामांकन करने वाले मटरू राम को अपनी जीत का भरोसा है। मटरू राम लोगों के सामने मिसाल भी पेश कर रहे हैं। नामांकन पत्र जमा करने के लिए खड़े विकास खंड तहबरपुर के खासबेगपुर गांव निवासी मटरू राम ने बताया कि वे हाईस्कूल उत्तीर्ण हैं। मां-बाप की इकलौती संतान होने के साथ इनकी एक लड़की और दो पुत्र भी हैं। वह पिता के साथ खेती में हाथ बंटाते थे लेकिन अब ग्राम पंचायत सदस्य बन कर गांव का विकास के लिए संघर्ष करेंगे। जब पूछा गया कि प्रधानी का चुनाव क्यों नहीं लड़े तो बताया कि आगे मौका मिला तो प्रधान भी बनूंगा। गांव का चतुर्दिक विकास ही मेरा सपना है।