गोपाल राय बोले: यूपी में चुनाव नहीं लड़ेगी आप

aap neta gopal rai

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार ने अपना सबसे बड़ा वादा जनलोकपाल बिल कैबिनेट द्वारा पास करवा के पूरा कर दिया है, अब शीतकालीन सत्र में इसे विधान सभा में पेश किये जाने की पूरी सम्भावना है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आप चुनाव नहीं लड़ेगी, पार्टी पूरी गंभीरता से यूपी में अपना संगठन तैयार कर रही है और बूथ स्तर तक 30 फीसदी कार्यकर्ताओं का लक्ष्य दिसम्बर के अंत तक प्राप्त कर लेगी। चुनाव लडऩे की औपचारिक घोषणा 2016 के शुरुआत में ही कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में संगठन निर्माण कार्य किया जा रहा है, तमाम सम्मेलन किये जा रहे हैं। पंजाब में पार्टी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और पंजाब में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में अरविन्द केजरीवाल ने जो वायदे किये थे उनमे से कई वादे 9 महीने में ही पूरे कर लिए गए हैं, लगभग सभी वादे 3 से 4 साल में ही पूरे कर दिए जायेंगे। दिल्ली की आम जनता आम आदमी पार्टी की सरकार से काम बहुत खुश है। परिवहन मंत्री गोपाल राय के साथ आयीं राष्ट्रीय प्रवक्ता ऋचा पाण्डेय मिश्रा ने लखनऊ के कार्यकताओ को आप का दान नामक मोबाइल एप से परिचित कराया, एंड्राइड फोन धारक कार्यकत्र्ता इसको गुगल स्टोर से इनस्टॉल कर सकते हैं, दानदाता द्वारा दी गयी दान राशि को मोबाइल एप में ऑनलाइन एंट्री करते ही दानदाता के मोबाइल पर धन्यवाद सहित एक एसएमएस आ जायेगा जिसमे दान राशि का पूरा विवरण और रिफरेन्स नंबर दिया रहेगा। अगले कुछ मिनट के अन्दर पार्टी की वेबसाइट पर भी दानदाता का नाम और दान राशि अपडेट हो जायेगा। इसके अलावा ऋचा मिश्र ने सिस्टमेटिक डोनेशन प्लान व्यवस्था के जानकारी दी जिसके तहत कोई दानदाता एक फॉर्म डाउनलोड करके पार्टी का नियमित दानदाता बन सकता है, यह ऐसे समर्थकों के लिए बेहद उपयोगी है जो एकमुश्त दान के बजाये पार्टी को प्रतिमाह एक तय राशि से सहयोग करना चाहते हैं, फॉर्म में इसको भर कर दे देने से उनके बैंक अकाउंट से स्वयं उतना पैसा कट कर के अकाउंट में चला जायेगा और तुरंत उनके मोबाइल पर एसएमएस द्वारा इसकी पुष्टि हो जाएगी।