इन्कम टैक्स रिटर्न फार्म को और सरल बनाने की कवायद

Income-Tax-India-बिजनेस डेस्क। सरकार आयकर रिटर्न फॉर्मों को और सरल बनाने की संभावना तलाश रही है, जिससे करदाता, बिना किसी विशेषज्ञ की मदद के उन फॉर्मों को भर सकें। राजस्व विभाग ने इस संबंध में एक समिति गठित की है। सूत्रों के मुताबिक, इस समिति की अध्यक्षता एक संयुक्त सचिव स्तर का अधिकारी करेगा और इसमें चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और टैक्स विशेषज्ञ शामिल होंगे। उन्होंने बताया, आयकर विभाग रिटर्न फॉर्म को और सरल करने का प्रयास कर रहा है, ताकि उन लोगों को बाहर से कोई मदद लेने की जरूरत नहीं पड़े जो खुद फॉर्म भरना चाहते हैं। यह समिति रिटर्न फॉर्म में पन्नों की संख्या घटाने की भी संभावना जताई जा रही है।