यूपी बर्ड फेस्टिवल: देशी-विदेशी चिडिय़ों का दिखेगा संसार

UPBirdFestivalलखनऊ। चम्बल सफारी लॉज, जरार बाह आगरा में 4 से 6 दिसम्बर तक वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता व प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश बर्ड फेस्टिवल-2015 का आयोजन किया जा रहा है। बर्ड फेस्टिवल में आने वाले पर्यटकों एवं पक्षी प्रेमियों को छोटी-छोटी टुकडिय़ों में बांटकर चम्बल वन्य जीव विहार के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण गाईड के माध्यम से कराया जायंगा। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले पर्यटकों द्वारा प्रस्तुत फोटोग्राफ्स के आधार पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जाये एवं चयनित फोटोग्राफ्स को पुरस्कृत किया जाये, ताकि वन्य जीव संरक्षण के सम्बन्ध में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी बढ़ सके।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उत्तर प्रदेश बर्ड फेस्टिवल को बेहतर एवं आकर्षक बनाने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विदेशी व स्वदेशी वर्ड विशेषज्ञों को भी आमंत्रित करने के साथ-साथ वर्ड वॉचिंग एवं डाक्यूमेन्टेशन व वर्ड फोटोग्राफी पर आधारित कार्यशालाओं का आयोजन कराया जाये, जिससे विशेषज्ञों के विचारों एवं मार्गदर्शन से फेस्टिवल में आने वाले लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि कार्यशालाओं में स्कूल के बच्चों को भी अवश्य बुलाया जाये और उनसे पर्यावरण एवं वन्य जीव आधारित विषयों पर चित्रकला, निबन्ध, कविता लेखन, शिक्षाप्रद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ खेलों आदि का भी आयोजन कराया जाय ताकि वे वन्य जीव संरक्षण इत्यादि विषयों की अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें। फेस्टिवल स्थल पर राजकीय पक्षी के नाम से सारस विलेज की स्थापना की जाये, जिससे अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतिभागियों की आवासीय व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों की सुविधा के दृष्टिगत स्विस कॉटेज, फूड कोर्ट एवं कार्यक्रम के संचालन हेतु सभागार एवं फोटो गैलरी की भी स्थापना करायी जाये। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से प्रदेश में इको टूरिज्म का विकास एवं प्रदेश में रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे।