आमिर के बयान के बाद देश में सियासी उबाल

amir khanनेशनल डेस्क। आमिर खान के भारत छोडऩे के बयान पर अब सियासी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी हैं। भाजपा जहां उनके बयान पर हमलावर हो गयी है, वहीं कांग्रेस उनके समर्थन में उतर चुकी है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यकीन नहीं होता कि आमिर खान ने ऐसा कुछ कहा है। अद्भुत भारत कभी असहिष्णु नहीं हो सकता। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अगर उन्हें भारत में डर लगता है तो वो जहां चाहें जाने के लिए स्वतंत्र हैं।
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता के सामने आमिर खान ने जो कुछ कहा वो देश के लाखों लोगों की भावना है। इससे पहले अभिनेता रजा मुराद ने कहा आमिर खान और किरण राव इस देश के नागरिक हैं उन्हें अपने विचारों को रखने का अधिकार है।फिल्मकार अशोक पंडित ने कहा कि आमिर खान को पब्लिसिटी की जरुरत नहीं है,उन्होंने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है।