पीटर करेंगे सच का सामना: होगा लाई डिडेक्टर टेस्ट

Sheena Bora Murder case newनई दिल्ली। एक समय के मीडिया किंग पीटर मुखर्जी को सीबीआई उनकी सौतेली बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में जांच के लिए नई दिल्ली लेकर आ गई है। पीटर मुखर्जी से अब सीबीआई अपने मुख्यालय में पूछताछ होगी। सूत्रों के मुताबिक एजेंसी मुखर्जी का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराना चाहती है जो दिल्ली स्थित केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में ही संभव है। पीटर मुखर्जी कई सवालों के जवाब में हेरफेर कर रहे हैं और अपनी सौतेली बेटी की हत्या और शव को ठिकाने लगाने के मामले में सहयोग नहीं कर रहे हैं। मुंबई में भी सीबीआई की एक छोटी वैज्ञानिक ईकाई है जहां सिर्फ पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है।