नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को डांस बार को फ्रेश लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने इसके लिए दो हफ्ते का समय दिया है। मुंबई पुलिस के रिटायर्ड एसीपी की याचिका पर फैसला सुनाया। याचिका में कहा गया था कि कोर्ट की तरफ से आदेश देने के बाद ही एजेंसियां लाइसेंस देने का काम शुरू करेंगी। कई महिलाओं के लिए रोजी रोटी का साधन यह डांस बार काफी समय से राज्य में बहस का मुद्दा रहे हैं जहां सरकार ने इन जगहों को वेश्यावृत्ति का ठिकाना करार दिया है। कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि बार में डांस करने से अश्लीलता ने फैले।