बिजनेस डेस्क। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने अपनी प्रीमियम एसयूवी एक्सयूवी 500 को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया है। इस गाड़ी की नवी मुंबई शोरूम में शुरुआती कीमत 15.36 लाख रुपये है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऑटोमैटिक एक्सयूवी500 पांच दिसंबर से महिंद्रा के सभी डीलरों के यहां उपलब्ध होगी। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के प्रेजिडेंट और चीफ एग्जेक्युटिव (ऑटोमोबिल) प्रवीण शाह ने कहा कि एक्सयूवी500 ने पहले ही कई टेक्नॉलजी सबसे पहले पेश कर अपनी एक अलग जगह बनाई है और एक्सयूवी500 ऑटोमैटिक के साथ यह सीमाओं से परे निकल गई है। कंपनी ने एक्सयूवी500 को पहली बार 2011 में लॉन्च किया था।