कच्ची दारू जब्त करने गई पुलिस पर हमला

polish pitai

इलाहाबाद। प्रधानी के चुनाव में बांटी जाने वाली कच्ची अवैध शराब जब्त करने पहुंची मांडा पुलिस पर दोपहर धंधेबाजों ने हमला कर दिया। सिपाही की पिटाई की और पुलिस बल को खदेड़ लिया। पिटकर लौटी पुलिस ने शाम को पीएसी पुलिस फोर्स के साथ फिर छापेमारी की। इस बार पुलिस बल ने कई भ_ियां तोड़कर अवैध शराब जब्त की और महुआ लहन नष्ट करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही दोपहर में मांडा पुलिस पर हमले के मामले में भी एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर धरपकड़ शुरू कर दी है।
प्रधानी के चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए दारू बांटने का सिलसिला जोर पकड़ चुका है। ग्रामीण इलाकों में सस्ती कच्ची दारू ही ज्यादा बांटी जा रही है। कच्ची शराब भ_ियां धधकाकर जगह.जगह तैयार की जा रही है। फूलपुर इलाके में पुलिस बल पर अवैध शराब के धंधेबाजों ने हमला बोला था और बुधवार को यही मांडा इलाके में भी हुआ। वहां एसओ मांडा ब्रजेश कुमार यादव दिघिया और भारतगंज चौकी के साथ दिघिया चौकी के सोनकर बस्ती में छापा मारकर दो लोगों को दबोचा और तीस लीटर अवैध शराब जब्त कर ली। मगर तभी वहां के लोगों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया। थानेदार और दरोगाओं से खींचतान की और एक सिपाही की पिटाई कर दी। चौतरफा घिरने पर पुलिस को वहां से भागना पड़ा। इसके बाद शाम को कई थानों पुलिस और पीएसी बल ने फिर सोनकर बस्ती में छापा मारा। वहां एक व्यक्ति सुरेश पकड़ा गया जबकि बाकी धंधेबाज पुलिस फोर्स देखकर भाग निकले। पुलिस ने वहां 150 लीटर कच्ची शराब जब्त कीए चार कुंटल महुआ लहन नष्ट किया और छह भ_ियां तोड़ दीं। अब पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।