नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कैश वैन लूट में पुलिस ने आज तड़के ड्राइवर प्रदीप शुक्ला का गिरफ्तार कर लिया। उसने 22.5 करोड़ रुपये की इतनी बड़ी लूट को को अकेले ही अंजाम दिया था। ड्राइवर ने ओखला के ही एक गोदाम के अंदर छिपा ही यह रकम छिपाकर रखी थी। ड्राइवर ने वैन को गोदाम में ले जाकर पूरी रकम यहां पर रखी थी। इसके बाद वैन को गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी करके वह गोदाम में आकर सो गया। पुलिस ने 11 हज़ार रुपये के अलावा सारी रकम बरामद कर ली है। गोविंदपुरी इलाके में कल निजी सिक्योरिटी कंपनी का कैश वैन चालक वैन सहित उसमें रखे 22.5 करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गया था।