वाराणसी। काशी के विकास के लिए चल रही योजनाओं को जल्द से जल्द अंजाम तक पहुंचाने के लिए मातहत अफसरों के पेच कसे और उन्हें निर्देशों की घुट्टी भी पिलाई।
मुख्य सचिव ने शहर की यातायात व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, बिजली, पानी, मेट्रो रेल परियोजना आदि की प्रगति के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली।एन्होंने मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण को निर्देश दिया कि ट्रैफिक सिस्टम दुरुस्त करने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें। ताकि इस समस्या से लोगों को निजात दिलाई जा सके। साथ ही पांडेयपुर से आशापुर और हुकुलगंज मार्ग निर्माण में देरी पर नाराजगी जताई और मंडलायुक्त से कहा कि विलंब के कारणों का पता लगाकर अवगत कराएं। साथ हीए पंचायत चुनाव की तैयारियों की जानकारी लेते हुए किसी भी स्तर पर कोताही न बरतने की ताकीद भी की। मुख्य सचिव ने मंडलीय सभागार में जिले और मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में अफसरों को निर्देश दिया कि हर हाल में शांति और कानून व्यवस्था कायम रहनी चाहिए। उन्होंने शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पार्किंग स्थलए वन.वे की व्यवस्था और सिग्नल लाइट लगाने के लिए मंडलायुक्त को प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर उनसे सख्ती के साथ निबटा जाए। करीब छह किमी लंबे पांडेयपुर से आशापुर फोरलेन मार्ग निर्माण की देरी और अब तक सिर्फ 25 फीसदी काम होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। 14 करोड़ की लागत से इस सड़क को बनाया जाना है।साथ ही हुकुलगंज से पांडेयपुर मार्ग को भी जल्द बनाने का निर्देश दिया।