नई दिल्ली। चेन्नई में भारी बारिश का मुद्दा बुधवार को संसद के दोनों सदनों में भी उठा। अन्नाद्रमुक सदस्यों ने चेन्नई में आई भीषण बाढ़ के विषय को उठाया और सरकार ने कहा कि वह राज्य सरकार के साथ सहयोग कर रही है और इस विषय पर प्राथमिकता के आधार पर सदन में चर्चा कराने को तैयार है। संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि आमतौर पर कार्यस्थगन प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया जाता है लेकिन चेन्नई में स्थिति बेहद गंभीर है। अगर किसी भी विषय पर चर्चा करायी जा सकती है तब चेन्नई में बाढ़ की स्थिति पर कराई जा सकती है।