पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि भाजपा को भगवान राम के प्रति श्रद्धा नहीं है। वो बस राम मंदिर के नाम पर राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने निजी राजनीतिक स्वार्थ के लिए राम मंदिर के मुद्दे को जिंदा रखना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेेता राम मंदिर की बात करते हैं लेकिन उन्हें राम मंदिर के लिए सुनवाई के लिए कोर्ट की तारीख तक याद नहीं। राम मंदिर का मुद्दा दोनों पक्षों की बातचीत से ही सुलझ सकता है। इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देकर लोगों की भावनाओं को भड़काया जाता रहा है। मंदिर मुद्दे पर बयानबाजी करना बंद करें और बताए कि राम मंदिर कब बनेगा।