नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल का 4जी वाला विज्ञापन इन दिनों आप टीवी और अखबारों में खूब देख रहे होंगे। मनमोहक मुस्कान बिखेरते हुए एयरटेल 4जी का एड करने वाली यह लड़की छा गई है। लेकिन इस एयरटेल 4जी गर्ल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि सवा अरब भारतीयों के बीच छा जानेवाली इस लड़की का यह पहला विज्ञापन था। इन दिनों साशा एयरटेल के टीवी विज्ञापनों में नजर आ रही है और वह छा गई है। साशा उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली हैं। साशा ने मुंबई के जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन्स से विज्ञापन की पढ़ाई की है। एयरटेल 4जी कैंपेन के बाद देश के लगभग सवा अरब लोग उसे जानने लगे हैं जिससे वह काफी खुश है।