लखनऊ। यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद बनाए जाने की वकालत की है। आजम खान ने बीजेपी को नसीहत भी देते हुए कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में बने रहना चाहती है तो उसे आरएसएस को बैन कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद बनाई जानी चाहिए वहीं विवादित बयानों के लिए मशहूर साध्वी प्राची ने कहा कि अगर राम मंदिर अयोध्या में नहीं मिलेगा तो क्या मक्का-मदीना में राम मंदिर बनेगा।