रिपोर्ट: फिटनेस सप्लीमेंट ज्यादातर नकली

ds rawatबिजनेस डेस्क। उद्योग संगठन एसोचैम ने दावा किया है कि देश में बिक रहे 60 से 70 प्रतिशत फिटनेस सप्लीमेंट नकली हैं। बाजार अनुसंधान कंपनी आरएनसीओएच के साथ किये गए एक अध्ययन की रिपोर्ट जारी करते हुए उद्योग संगठन ने कहा कि देश में बेचे जा रहे 60 से 70 प्रतिशत पूरक आहार नकली, अपंजीकृत या गैर-मान्यता प्राप्त हैं। साथ ही नकली उत्पादों की पहचान कर पाना भी बेहद मुश्किल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में फिटनेस सप्लीमेंट का बाजार वर्तमान में लगभग दो अरब डॉलर का है। इसके वर्ष 2020 तक बढ़कर चार अरब डॉलर पर पहुंच जाने की उम्मीद है।