बिजनेस डेस्क। कालाधन विदेश में जमा करने के मामले में भारत चौथे स्थान पर है। 2004-2013 के बीच देश से 51 अरब डॉलर सालाना बाहर ले जाया गया। बुधवार को अमेरिका की एक विचार संस्था ने कहा कि चीन है टॉप पर है। वाशिंगटन की एक अनुसंधान एवं सलाहकार संस्थान ग्लोबल फिनांशल इंटेग्रिटी (जीएफआई) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत का रक्षा बजट 50 अरब डॉलर से कम का है। चीन सालाना 139 अरब डॉलर की निकासी के साथ इस सूची में टॉप पर है जिसके बाद रूस (104 अरब डॉलर सालाना) और मेक्सिको (52.8 अरब डॉलर सालाना) का स्थान है।