आरोपों को फॉक्सवैगन ने बताया निराधार

Volkswagen Poloबिजनेस डेस्क। फॉक्सवैगन की 8 लाख कारों के कार्बन डाई आक्साईड उत्सर्जन के बारे में आरोप हवा होते प्रतीत हुए क्योंकि संकटग्रस्त जर्मन कार कंपनी ने कहा कि ये आरोप बहुत हद तक निराधार साबित हुए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि समूह के कुछ मॉडलों में कार्बन-डाईआक्साइड के आंकडों के संबंध में खड़े किए गए सवालों के महज एक महीने बाद फॉक्सवैगन ने बहुत हद तक मामले का स्पष्टीकरण दे दिया है। कंपनी ने कहा कि गहन आंतरिक जांच एवं आकलन के बाद अब यह स्पष्ट है कि इनमें से लगभग सभी मॉडलों के सभी संस्करणों में कार्बन डाईआक्साइड के उत्सर्जन की सीमा इस संबंध में मूल रुप से निर्धारित है।