सीवान तेजाब हत्याकांड: शहाबुद्दीन को उम्रकैद

sahabuddin

पटना (आरएनएस)। सीवान के राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन समेत अन्य आरोपियों को सीवान जेल में गठित विशेष कार्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। तेजाब से दो लड़कों के मर्डर मामले में सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को कोर्ट ने दोषी माना था। सरकारी रिकॉर्ड के हिसाब से 2004 में हुई इस घटना के वक्त शहाबुद्दीन जेल में थे। लेकिन फैसले से साबित हो गया है कि जेल एडमिनिस्ट्रेशन झूठ बोल रहा था।