निघासन-खीरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना ने जहॉ एक ओर सब कुछ साफ कर दिया है। वही दूसरी ओर हारे प्रधाना प्रत्याशी अब गांवों में चुनावी रंजिशन ग्रामीणों के घरों को आग लगा कर आपने मन की भड़ास निकाल रहे हैं। जहां जीते प्रत्याशी अपनी जीत की खुशी मना रहे हैं। तो वहीं हारे हुए प्रत्याशियों में मायूसी छाई हुई है। मायूस हतास प्रत्याशी, परिजन व उनके समर्थक अपनी पराजय को पचा नहीं पा रहे हैं। इसी के चलते अब गांवों में प्रधानी के चुनाव में वोट न देने को लेकर रंजिश मानने वाले प्रत्याशी के पुत्र ने देर रात शराब के नशे धुत होकर एक महिला सहित दो अन्य लोगों के घरों को आग के हवाले कर दिया। जिससे घर मे रखा समान सहित घारी जलकर राख हो गयी। पीडि़त लोगों ने मामले की सूचना निघासन पुलिस को दी है। निघासन संवाद्दाता के अनुसार थाना क्षेत्र के गाव बंगलहा कुटी से प्रधान पद के उम्मीदवार रहे बाबूराम के पुत्र कमलेश ने सोमवार देर रात शराब के नशे मे धुत हो कर गाव के ही छेद्दू के घर को वोट ने देने की रंजिश मे आग लगा दी। जिससे उसके घर मे रखा समान जलकर राख हो गया। उसके बाद गाव के दूसरे छोर पर रह रही रीति देवी के घर को आग लगाने का प्रयास किया ग्रामीणों के मौके पर आ जाने के चलते वह भाग गया।