पीएम की नीति आयोग की बैठक से नदारद रहे कई सीएम

niti ayog
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई नीति आयोग की बैठक से कई राज्यों के मुख्यमंत्री गायब रहे। कांग्रेस शासित 9 राज्यों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु की सीएम जयललिता और यूपी के सीएम अखिलेश यादव भी इस बैठक में नहीं पहुंचे। इस बैठक में एनडीए सहित कुल 17 सीएम ही पहुंचे। यूपी के सीएम अखिलेश यादव भी बैठक से नदारद रहे। उन्होंने कार्यक्रमों में व्यस्त रहने का हवाला दिया था।
पीएम मोदी ने बुधवार को अपने आवास 7 रेस कोर्स रोड पर नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग बुलाई थी। हर राज्य के सीएम और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल इसके सदस्य हैं।उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी इस बैठक में हिस्सा लेने नहीं आए। बताया जा रहा है कि यूपी के सीएम अखिलेश यादव को लखनऊ में कई कार्यक्रमों मे हिस्सा लेना है, इस वजह से वह इस मीटिंग में शिरकत करने दिल्ली नहीं आ सके। वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह मीटिंग में जरूर आतीं, मगर उन्हें विदेश निकलना है। ममता और जयलललिता ने इस बैठक में अपने प्रतिनिधि भेजे हैं।