याकूब की फांसी पर राजनीति शुरू: सपा और एनसीपी ने किया बचाव

yakub-memon
मुंबई। मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की फांसी का वारंट जारी होने के साथ ही राजनीति भी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) नेता माजिद मेमन ने डेथ वारंट पर सवाल खड़े किए हैं। मेमन तो यहां तक कह गए कि मुसलमान होने की वजह से याकूब मेमन को फांसी दी जा रही है। वहीं अबू आजमी ने कहाकि 1993 बम धमाकों में याकूब की गलती इतनी नहीं है कि उसे फांसी दी जाए। ये सब सरकार के काम से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश है। इससे पहले कसाब को फांसी दी गई। अफजल गुरू को फांसी दी गई। फांसी देने के बाद यह जानकारी दी गई। यह सरकार पहले से एलान करके सांप्रदायिक माहौल तैयार कर रही है। मैं यह मानता हूं कि जिसने गलती की है उसे सजा मिलनी चाहिए लेकिन पूरे चार्जशीट में याकूब मेमन ने ऐसी कोई गलती नहीं की है जिससे उसे फांसी दी जाए।