युवाओं ने अमिताभ के समर्थन में किया प्रदर्शन

amitabh ips

इलाहाबाद । आइजी अमिताभ ठाकुर को पहले यूपी सरकार की ओर से धमकाने और फिर निलंबित करने से प्रयाग के युवा गुस्से में हैं। अमिताभ के समर्थन को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। दोपहर को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर आइजी के निलंबन को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का आगाज हुआ।
विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर जुटे युवाओं ने एक स्वर में कहा कि अमिताभ ठाकुर से प्रदेश सरकार पहले से नाखुश रहती थीए जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा है। उन पर लगा बलात्कार का आरोप निराधार हैए उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। युवाओं ने सवाल किया कि जब आइजी को धमकाया गया तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं कीए लेकिन झूठे बलात्कार के केस के बाद पुलिस तेजी दिखा रही है। उच्चाधिकारियों का उत्पीडऩ यह बताता है कि कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है, जो सही काम कर रहे हैं उनको हटाया जा रहा हैए जबकि भ्रष्ट अफसरों को प्रश्रय दिया जा रहा है। सरकार यह कृत्य करके नौकरशाहों में भय पैदा करना चाहती है। छात्रनेता अमरेंदु सिंह ने कहा कि झूठा आरोप लगाकर अमिताभ को निलंबित किया गया है, जबकि लोकसेवा आयोग अध्यक्ष अनिल यादव पर गंभीर आरोप हैंए लेकिन प्रदेश व केंद्र सरकार कोई सार्थक कार्रवाई नहीं कर रही है। आने वाले समय में सरकार ऐसे ही झूठे आरोप लगाकर अन्य अफसरों को भी हटा सकती है।