पीएम का आगमन कल, सुरक्षा कड़ी

Narendra_Modi_
वाराणसी। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसी के साथ प्रशासनिक मशीनरी भी पूरी तरह सक्रिय हो गई है। हर स्तर पर अलर्ट के निर्देश के बीच मंगलवार को पूरे दिन धूप खिलने से कार्यक्रम की तैयारियां भी जोरों पर रहीं। मंच, पंडाल व हेलीपैड पर काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। चाक-चौबंद सुरक्षा की बाबत आला अफसरों ने कार्यक्रम स्थल का मौका मुआयना किया। जनसभा स्थल डीरेका मैदान व अन्य इलाकों में वायुसेना के विमानों ने रिहर्सल किया। आसपास के इलाकों में जांच भी की गई। मंच के पाश्र्व में बनी दो कॉटेज में से एक को प्रधानमंत्री का विश्राम स्थल तथा दूसरे को कंट्रोल रूम बनाया गया है। ब्राड बैंड की सुविधा देने के साथ ही फैक्स मशीन लगाई गई। जनरल फोन पर आइएसडी की सुविधा दी गई है। कंप्यूटर व मल्टी है।