नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों में शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन आज भी हंगामा मचा रहा। राज्यसभा में अयोध्या मुद्दा गूंजा। हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ी। कांग्रेस, सपा और जेडीयू सदस्यों ने अयोध्या के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा किया। जेडीयू के केसी त्यागी ने अयोध्या में शिला पूजन का मुद्दा उठाया। इसे लेकर के सी त्यागी ने नोटिस दिया था। सभापति ने उन्हें तीन मिनट का समय दिया, त्यागी उससे ज्यादा बोलना चाहते थे लेकिन सभापति ने मना कर दिया। इसके विरोध में कांग्रेस सपा और जेडीयू के सदस्यों ने वेल में जाकर नारेबाजी की। सरकार की तरफ से मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मामला कोर्ट में है और हम कोर्ट का सम्मान करेंगे। तराशी का काम सालों से चल रहा है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बाबरी मस्जिद का विवादित मामला यूपी से जुड़ा है, मामला कोर्ट में लंबित है। वहां पूजन भी हो रहा है। ये सपा की जिम्मेदारी है। जब ये मामला कोर्ट में लंबित है तो उनकी जिम्मेदारी है। वहां गलत काम नहीं होने दिया जाए। बीजेपी और उसके सहयोगी गलत काम कराने में रहे हैं। मैंने अपने समय में कभी कोई ऐसा काम नहीं होने दिया।