आय से अधिक संपत्ति मामले में वीरभ्रद्र सिंह को राहत

veer cm

नई दिल्ली। आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिली है। वीरभद्र की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को मामले से संबंधित दस्तावेज की प्रति वीरभद्र सिंह को मुहैया कराने के निर्देश जारी करते हुए अब तक की गई कार्रवाई को लेकर छह हफ्ते में जवाब तलब किया है। हिमाचल के सीएम ने अपनी याचिका में ईडी की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी।