नई दिल्ली। रेलवे ने चार साल बाद युवाओं के लिए बड़ी मात्रा में नौकरी का पिटारा खोला है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने नौ पदों पर होने वाली भर्तियों में देशभर के साढ़े 18 हजार युवाओं को नौकरी पाने के लिए मौका दिया है। जिसमें 7591 पद गुड्स गार्ड तथा सहायक स्टेशन मास्टर के लिए लगभग छह हजार नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसम्बर से शुरू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार 25 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे। परीक्षा मार्च और मई में आयोजित की जाएगी। रेलवे की स्नातक स्तरीय परीक्षा पहली बार ऑनलाइन ली जाएगी।
रेलवे ने वाणिज्यिक प्रशिक्षु (सीए) 703, यातायात प्रशिक्षु (टीए) 1645, पूछताछ सह आरक्षण लिपिक 127, गुड्स गार्ड 7591, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकन 1205, वरिष्ठ लिपिक सह टंकन 869, सहायक स्टेशन मास्टर 5942, यातायात सहायक 166, वरिष्ठ समयपाल 04 पदों के लिए भर्तियां खोली है। रेलवे में इन पदों के लिए नियुक्तियां पटना, रांची, मुजफ्फरपुर, भोपाल, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू-श्रीनगर, कोलकाता, मालदा, मुंबई, भुवनेश्वर, बिलासपुर, सिकंदराबाद, अजमेर, इलाहाबाद, बेंगलुरु, सिलीगुड़ी, त्रिवेंद्रम बोर्ड से की जायेगी।