अर्धकुंभ पर छाया आतंकी साया

terrorism

नेशनल डेस्क। खुफिया टीमों ने हरिद्वार में 14 जनवरी से शुरू होने वाले अद्र्धकुंभ पर आतंकी खतरे की आशंका जताई है। इसके चलते रेलवे ने स्टेशन-ट्रेनों की सुरक्षा का जिम्मा आरपीएफ की स्पेशल टीम को सौंपा है। इन्हें रुड़की में ट्रेनिंग दी जा रही है। ये एक जनवरी को हरिद्वार पहुंचेंगे। इसके बाद बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर और देहरादून आदि स्टेशन और गुजरने वाली ट्रेनों में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
हरिद्वार में आयोजित होने वाले अद्र्धकुंभ की सुरक्षा के लिए आरपीएफ मुख्यालय से लगभग 800 स्पेशल जवानों को लगाया गया है। ये जवान स्टेशनों की सुरक्षा करेंगे। इसके साथ ही हरिद्वार से संचालित एवं हरिद्वार आने वाली ट्रेनों में यात्री-श्रद्धालुओं की निगरानी करेंगे। उन्हें श्रद्धालुओं के बीच संदिग्धों पर कैसे निगाह रखनी है। स्टेशन-ट्रेनों की सुरक्षा का खाका तैयार किया जा रहा है। रुड़की में ट्रेनिंग के बाद स्पेशल जवानों की टीम हरिद्वार पहुंचेगी। यहां के बारे में अफसर जानकारी देंगे। इसके बाद स्टेशन-ट्रेनों की ड्यूटी को भेज दिया जाएगा। आरपीएफ की स्पेशल टीम अद्र्धकुंभ खत्म होने तक जिम्मेदारी संभालेगी। अद्र्धकुंभ का अंतिम स्नान 13 अप्रैल में होगा।