अखलाक की जान लेने वाला बीफ नहीं मटन था

akhlak dadriलखनऊ। गोमांस खाने की अफवाह पर दादरी के एक बुजुर्ग की हत्या किए जाने के मामले में मीट की जांच रिपोर्ट आ गई है। जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि मीट गाय का नहीं बल्कि बकरे का था। गौमांस नहीं बकरे का मांस गौतम बुद्ध नगर वेटेनरी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिस मांस की जांच की गई है, वो गाय का नहीं बल्कि बकरे का था। इसके अलावा रिपोर्ट कहा गया है कि जांच की पुष्टि के लिए सैंपल को फोरेंसिंक लैब में भेज दिया गया है। गोमांस की अफवाह फैली थी 28 सितंबर को दादरी स्थित बिसहेड़ा गांव में कुछ लोगों ने अखलाक नाम के शख्स के घर पर हमला कर दिया था।