रिटायर हवदार चढ़ा एटीएस के हत्थे, आईएसआई को देता था सेना की जानकारी

up police

भारतीय सेना की जासूसी करने के मामले में यूपी एटीएस ने मिल रही सूचना के आधार पर यूपी और राजस्थान एटीएस की संयुक्त टीम ने राजस्थान के जैसलमेर के थाना पोखरन में गोरधन सिंह को उसके घर के सामने से संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया। यूपी पुलिस के अनुसार गोरधन सिंह वर्ष 1994 में भारतीय सेना से हवलदार के पद से रिटायर्ड हुआ था और वर्ष 1998 में पटवारी के पद पर नियुक्त हो गया था। इसका सम्पर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से अक्टूबर 2013 में हुआ तथा ये उनसे समय-समय पर रूपए प्राप्त कर उन्हें सूचनाएं प्रदान करता था। यह पिछले 5 वर्षो से खेतोलोई क्षेत्र का पटवारी था। पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति आईएसआई से धन प्राप्त कर कई सेना की कई महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रदान की है। यूपी पुलिस ने बताया कि इस मामले में पकड़े गये युवक से गहराई से जॉच कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा राजस्थान के थाना पोखरन में अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/9 शासकीय गुप्त अधिनियम 1923 पंजीकृत कर विवेचना विवेचना जारी है।