बारिश बनी विलेन: बारिश से फैले करंट से रैली स्थल पर मजदूर की मौत, मोदी का दौरा रदद्

narendra-modis-mission-to-clean-ganga
वाराणसी।

आखिरकार एक बार पीएम मोदी का वाराणसी दौरा रद्द हो गया। रात से हो रही बारिश विलेन साबित हुई। डीएलडब्लू ग्राउंड पर पानी में बिजली का तार टूटने से एक मजदूर की मौत के बाद मोदी पे दौरा कैंसिल कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे में दो बार विलेन बन चुका मौसम इस बार भी अपना रंग दिखा रहा है। पहले हुदहुद चक्रवात और फिर बीते 28 जून को जबरदस्त बारिश की वजह से मोदी को वाराणसी का दौरा रद्द करना पड़ा था। इस बार उन्हें गुरुवार 16 जुलाई को वाराणसी आना है, लेकिन उससे पहले बारिश का ऐसा सिलसिला चल रहा है। रात से ही जोरदार बारिश हो रही है जो थमने का नाम नहीं ले रही है। मोदी की सभा के लिए डीरेका में लाखों रुपए खर्च कर बनाए जा रहे पंडाल और उसके आसपास भी पानी भर गया है। बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करने के लिए पीएम को 16 जुलाई को वाराणसी आना है, लेकिन फिलहाल जिस तरह बारिश हो रही है अगर वो नहीं थमी तो पीएम के दौरे पर एक बार फिर ग्रहण लग सकता है। बारिश ने जिला प्रशासन के अफसरों की नींद भी उड़ा रखी है। वाराणसी वीआईपी शहर है, क्योंकि मोदी यहीं से चुनकर पीएम बने हैं। बावजूद इसके शहर का हाल बारिश से खराब है।