बिना फायर फाइटर सिस्टम के चल रहे हैं होटल, दी गयी नोटिस

hotel

लखनऊ। राजधानी में दो दर्जन से ज्यादा ऐसे होटल संचालित किये जा रहें हैं जिनमें किसी भी आपदा व आग से निपटने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं है। कहने को तो इन होटलों के मालिकों ने फायर विभाग से एनओसी ले रखी है। लेकिन आग से बचाव के लिए एक भी यंत्र होटल में मौजूद नहीं है। जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। यह जानकारी हाल ही में जिला प्रशासन की टीम को चारबाग के आसपास के करीब दो दर्जन से ज्यादा होटलों के सत्यापन के दौरान मिली थी। ऐसे होटलों को जिला प्रशासन ने आखिरी बार नोटिस भेजकर सीधे कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। अगर इसी सप्ताह में फायर संबंधी सभी सुरक्षा इंतजाम नहीं कर लिये जाते है तो इन्हें सीज कर दिया जायेगा। होटलों पर सीधे कार्रवाई के लिए सिटी मजिस्ट्रेट ने जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा है। सिटी मजिस्ट्रेट शत्रोहन वैश्य ने बताया कि जिला प्रशासन व फ ायर विभाग की ओर से होटलों में फ ायर से टी उपकरणों की जांच की गई थी। जिसमें ये होटल सभी मानकों में फेल पायेे गये हैं। खास बात ये है कि इन होटलों में रहने वाले लोगों से हर आराम और लग्जरी का पूरा पैसा वसूला जाता है लेकिन एक भी होटल लग्जरी टैक्स नहीं दे रहा है। इतना ही नहीं लोगों ने ऐसी पतली गलियों में होटल बना कर संचालित किये जा रहे है कि अगर कोई हादसा हो जाए, तो फ ायर विभाग की गाडिय़ां तक नहीं पहुंच सकती हैं।