आजमगढ़। जिपं अध्यक्ष के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव को दूसरे कार्यकाल के लिए निर्विरोध चुन लिया गया।
वहीं बताते चले कि सपा ने आजमगढ़ से पूर्व जिपं अध्यक्ष को उम्मीदवार घोशित किया था जो कि षुक्रवार को पुन: निर्विरोध चुना गया। वहीं सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की पुत्रवधू है। मीरा यादव का यह जिपं अध्यक्ष का दूसरा कार्यकाल होगा। पंचायत चुनाव के जिपं अध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुने जाने से उनके समर्थकों व सपाईयों काफी हर्श का माहौल रहा। वहीं मीरा यादव ने बोला कि यह हमारे नेता जी का संसदीय क्षेत्र है और पार्टी ने मुझ पर जो विष्वास जताया है मैं उस पर पूरी तरह से खरी उतरूगीं और जनपद में विकास के लिए हमेषा तैयार रहंूगी।