फैजाबाद। नामांकन के दिन जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बसपा का कोई प्रत्याशी सामने न आने पर सपा प्रत्याशी श्वेता सिंह का निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय हो गया है। नामांकन के अन्तिम दिन एक मात्र प्रत्याशी श्वेता सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया।
जिप अध्यक्ष पद के लिए श्वेता सिंह के मुकाबले कोई अन्य पर्चा दाखिल नहीं हुआ। माना जा रहा था कि बसपा समर्थित प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल करेगा परन्तु अन्तिम क्षण में बसपा का कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं आया। समाजवादी पार्टी खेमे में श्वेता सिंह के निर्विरोध अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो जाने के बाद खुशी की लहर दौड़ गयी है। सपाईयों ने खुशी में एक दूसरे को बधाई दे जीत का जश्न मनाया। बताते चलें कि जिला पंचायत सदस्य चुनाव में श्वेता सिंह मिल्कीपुर द्वितीय विकास खण्ड क्षेत्र से निर्वाचित हुई थी उसी समय यह माना जाने लगा था कि जिला पंचायत की भावी अध्यक्ष श्वेता सिंह ही होंगी। सपा प्रत्याशी को लेकर कुछ अन्र्तकलह भी हुआ परन्तु प्रदेश नेतृत्व द्वारा श्वेता सिंह का नाम घोषित होने के बाद बगावतियों ने बाकायता प्रेस कान्फ्रेंस करके श्वेता सिंह को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी श्वेता सिंह के मुकाबले दलित या पिछड़े वर्ग का उम्मीदवार लड़ाना चाहती थी परन्तु कोई भी प्रत्याशी जब चुनाव मैदान में आने को तैयार नहीं हुआ ता बसपा खेमे ने चुप्पी साध ली।
े जिला पंचायत अध्यक्ष के अनारक्षित पद हेतु श्रीमती श्वेता सिंह आयु 27 वर्ष पत्नी विमल कुमार निवासी ग्राम पोस्ट उपाध्यायपुर धनैचा ब्लाक मिल्कीपुर ने 2 सेट में अपना नामांकन प्रपत्र जिला निर्वाचन मजिस्ट्रेट अनिल ढींगरा के समक्ष दाखिल किया। ज्ञातव्य हैं कि श्रीमती श्वेता सिंह वार्ड सं0 30 मिल्कीपुर द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य के रूप में चयनित हैं। श्रीमती श्वेता सिंह स्नातक बी.बी.ए. शिशित हैं। प्रथम सेट के प्रस्तावक के रूप में शम्भूनाथ जलालुदीननगर ब्लाक पूरा बाजार तथा आशा ग्राम दवेरा कोट पोस्ट पिलखावॉ ब्लाक सोहावल, तथा दूसरे सेट में शोभावती ग्राम डेरामूसी पोस्ट बड़ागॉव ब्लाक सोहावल व मो0 शमीम अंसारी ग्राम विलवल पोस्ट पूरे कामगार ब्लाक मवई के थें।