बोइंग और टाटा मिलकर बनाएंगे लड़ाकू विमान

air craft
हैदराबाद। वैश्विक विमान विनिर्माता बोइंग व टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (टीएएसएल) ने वैमानिकी व रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में सहयोग के लिए करार किया है। इसके अलावा दोनों कंपनियां एकीकृत प्रणाली विकास अवसरों को तलाशेंगी। इसमें मानवरहित हवाई वाहन भी शामिल हैं। दोनों कंपनियों के बीच हुए सहमति ज्ञापन (एमओयू) के अनुसार वे संयुक्त रूप से बोइंग व टीएएसएल द्वारा विकसित उत्पादों व प्लेटफार्मों के लिए बाजार पहुंच बनाएंगी। यह करार सरकार की मेक इन इंडिया पहल के अनुरूप किया गया है। सूत्रों ने कहा कि दोनों कंपनियां साथ मिलकर न केवल घरेलू बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी काम करेंगी। इस करार पर बोइंग मिलिट्री एयरक्राफ्ट की अध्यक्ष शेली लावेंडर तथा टीएएसएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सुकर्ण सिंह ने दस्तखत किए।