दिल्ली के बाद कई राज्यों में डीजल पर वैट बढ़ा

petrol pump
चंडीगढ़ । हरियाणा के लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। अब डीजल पर 12.5 फीसद से बढ़ाकर 16.4 फीसद कर दिया गया है। वहीं, पंजाब सरकार ने भी डीजल पर वैट 12.5 फीसद से बढ़ाकर 13.4 फीसद कर दिया है। गौरतलब है कि हरियाणा में दो माह पहले भी डीजल पर वैट बढ़ाया गया था। सरकार के निर्णय को उत्तरी राज्यों में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरें एक समान करने की दिशा में जोड़कर देखा जा रहा है। इस पर उत्तरी राज्यों के वित्त मंत्रियों की तीन बैठकें हो चुकी हैं। हिमाचल प्रदेश में सरकार ने वैट बढ़ा दिया है।