प्रशांत किशोर को मिला तोहफा: नीतीश ने बनाया परामर्शी

prashant-kishore-

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू के मुख्य रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परामर्शी नियुक्त किये गये हैं। उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। इस संबंध में गुरुवार को मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने अधिसूचना जारी की। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को पांच साल में पूरा करने के लिए परामर्शी, नीति एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन के पद पर नियुक्ति की स्वीकृति दी गयी थी। परामर्शी के पद पर नियुक्त प्रशांत किशोर का कार्यकाल अगले आदेश तक के लिए तय किया गया है।