लखनऊ । यह लोकतंत्र की ताकत है कि अंग्रेजों के जमाने में जिस काल्विन तालुकेदार्स कालेज परसिर में आम आदमी का प्रवेश मुश्किल था वहीं सैकड़ों की संख्या में रिक्शा चलाने वाले जुटे थे। परसिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ई-रिक्शा बांटा। परिसर में ई-रिक्शा पर बैठ कर घूमें भी। ई-रिक्शा चालकों से मन की बात की, उनके हौसले का सम्मान करते हुए कहा कि भारत की छवि अच्छी बनाने वाले यह ड्राइवर भारत के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में काम करेंगे। यह पूरा एक बदलाव आ रहा है। पर्यावरण को लेकर दुनिया परेशान है। दुनिया के बड़े देश पेरिस में मिले थे, माथा खपा रहे थे। मानव पर्यावरण का जो संकट झेल रही, उसे दूर करने में ई.रिक्शा वाला भूमिका निभा रहा है। ई.रिक्शा से लखनऊ के जीवन में ज्यादा बदलाव आएगा। आर्थिक गतिविधि को ताकत मिलेगी। विकास वो हो जो सामान्य जीवन में बदलाव लाए। व्यवस्था ऐसी हो जिसमें नौजवान अपने पैरों पर खड़े होने की ताकत पाए। ई-रिक्शा पाने वालों को शुभकामनाए देता हूं ये जीवन की नई शुरूआत है। देखते ही देखते इनके बच्चे सुख व शांति से जिएं, इससे बड़ी खुशी कोई नहीं होगी। हमारा प्रयास है सामान्य से सामान्य व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा हो। कुछ रिक्शा वालों से बात की। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाएंगे कुछ न कहा कि बचत करेंगे। प्रधानमंत्री जीवन रक्षा योजनाए जीवन ज्योति योजनाए अटल पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। सुरक्षा कवच मिल रहा है। इनको प्रशिक्षित किया जा रहा है। ई-वीजा मिल रहा है। पयर्टन को बढ़ावा दिया जा रहा है। पहले की तुलना में ज्यादा लोग आने लगे हैं। उनका पहला मिलना ड्राइवर से होता है, उससे ड्राइवर जो भी व्यवहार करता है, वही छवि लेकर विदेशी साथ जाता है। अगर मदद करता है तो जीवन भर याद रखता है। जो काम प्रधानमंत्री नहीं कर सकता है, वह देश का आटो रिक्शा वाला करता है।