लखनऊ। जिस लखनऊ के कार्यक्रम में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नारे लगे शुक्रवार को उन्होने उसी लखनऊ के सांसद और देश के गृहमंत्री राजनाथ की पीठ ठोंकी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार आने का मौका मिला। मैं लखनऊ की जनता का आभार जताता हूं कि उन्होंने ऐसा सांसद चुनकर उत्तम गृह मंत्री दिया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार लखनऊ आये थे। लोकसभा चुनाव के समय भी मोदी की रैली के बाद ही लखनऊ का माहौल बदला है। शुक्रवार को सुरक्षा एजेंसियां यह अंदाजा लगाने में पूरी तरह नाकाम रहीं थीं कि बाबा साहब अंबेडकर विश्वविालय के छात्र पीएम के कार्यक्रम का विरोध कर सकते है।बहरहाल विश्वविालय में प्रधानमंत्री के विरोध में नारे को उप्र के लिए शुभ संकेत नही माना जा रहा है। दरअसल पीएम का पूरा कार्यक्रम डा अंबेडकर पर फोकस कर रहा था, राज्य में दलितों के बीच अच्छा संदेश देने की कोशिश को कुछ छात्रों ने बिगाड़ने की कोशिश कर रंग में भंग डाल दिया।