किस्तों में मिलेगा नया रसोई गैस कनेक्शन

gas cyen

मुंबई। पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि तेल विपणन कंपनियां नये रसोई गैस कनेक्शन मासिक किस्त (ईएमआई) पर उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। प्रधान ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जबकि सरकार अगले तीन साल में 10 करोड़ नये एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य लेकर चल रही है। प्रधान ने यहां एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब तक तो उपभोक्ता सामान ही किस्तों पर दिया जाता है। एलपीजी कनेक्शन के लिए यह सुविधा उपलब्ध होने पर अधिक से अधिक लोग रसोई गैस का इस्तेमाल करने को प्रोत्साहित होंगे जो कि अपेक्षाकृत स्वच्छ ईंधन है।