लखनऊ। गन्ने का दाम न बढ़ाने व गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर भाकियू के आंदोलन ने उग्र रूप अख्तियार कर लिया है। आज वेस्ट यूपी के तमाम जिलों में भाकियू किसानों को साथ लेकर मेरठ में हाईवे पर चक्का जाम कर रही है। इस जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गन्ने का दाम बढ़ाने व गन्ना भुगतान की मांग को लेकर लगभग पन्द्रह दिनों से भाकियू का जिला मुख्यालयों पर धरना चल रहा है। धरने पर बैठे कई किसानों की हालत भी बिगड़ चुकी है। कुछ को अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा है। पिछले दिनों बिजनौर में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मांग पूरी न होने पर एक फरवरी को हाईवे पर चक्का जाम की चेतावनी दी थी। जाम की सफलता को भाकियू व किसानों ने पूरी ताकत लगा रखी थी। सोमवार सुबह साढ़े दस बजे के बाद मेरठ, बुलंदशहर, बिजनौर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर व बागपत में भाकियू पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व किसानों ने हाईवे पर चक्का जाम शुरू कर दिया। किसान हाईवे के साथ संपर्क मार्गों पर भी जाम लगा रहे हैं। जाम स्थलों पर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हालांकि इस जाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक कहीं से टकराव की सूचना नहीं है।