मुंबई। मेक इन इंडिया को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम इस बात को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं कि मेक इन इंडिया व्यवसाय के लिहाज से अनुकूल बनाया जाए।उन्होंने कहा कि जब से उनकी सरकार आई है पिछले करीब डेढ़ सालों के दौरान विदेश निवेश में अरतालीस फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य मुंबई में वर्ली स्थित एनएससीआई ऑडिटोरियम में ‘मेक इन इंडिया’ वीक का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्वीडन और फिनलैंड के पीएम भी मौजूद थे। एक सप्ताह तक चलने वाले इस औद्योगिक आयोजन में 2,500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और 8,000 घरेलू कंपनियां हिस्सा लेंगी। इसमें 68 देशों से विदेशी सरकारी प्रतिनिधिमंडल और 72 देशों से कारोबारी प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे।कार्यक्रम के पहले दिन ही करीब 64,000 करोड़ रुपए के चार एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाने हैं। यही सभी एमओयू महाराष्ट्र से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए हैं।पीएम मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ बस की सवारी का आनंद भी लिया। इस दौरान उनके साथ फिनलैंड और स्वीडन के प्रधानमंत्री भी मौजूद थे।डीआईपीपी सचिव अमिताभ कांत ने बताया कि हम लंबे समय से सेवा आधारित अर्थव्यवस्था के तौर पर जाने जाते रहे हैं क्योंकि जीडीपी में इस क्षेत्र का योगदान 60 प्रतिशत से अधिक है। लेकिन यह आयोजन दुनिया के सामने हमारी विनिर्माण ताकत को प्रदर्शित करेगा। सरकार ने 13 से 18 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है और इसके लिए 80 करोड़ रपये का बजट रखा गया है।