लखनऊ। कांग्रेस पार्टी लखनऊ में दलित सम्मेलन का आयोजन किया है। जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। राहुल गांधी आज दलित सम्मेलन के समापन सत्र में भाग लेंगे, जिसमें दलितों से जुडी तमाम समस्याओं पर विचार विमर्श के साथ ही दलित मतदाताओं को पार्टी से जोडऩे की रणनीति पर चर्चा होगी। सम्मेलन में दलितों के सामाजिक,आर्थिक सशक्तीकरण के लिए अम्बेड़कर का मिशन और कांग्रेस का दृष्टिकोण विषय पर चर्चा होगी। राहुल शाम 4.30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (नेहरु भवन) में दलित नेतृत्व विकास सम्मेलन में शामिल होंगे इसके बाद राहुल शाम छह बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में लोगों से मिलेंगे। राहुल इसके बाद अमेठी के लिए रवाना हो जायेंगे।