रेल बजट में यात्री किराए और माल भाड़े में कोई बढ़ोतरी नहीं

The Union Minister for Railways, Shri Suresh Prabhakar Prabhu leaving Rail Bhawan for Parliament House to present the Railway Budget 2016-17, in New Delhi on February 25, 2016.  The Minister of State for Railways, Shri Manoj Sinha is also seen.
The Union Minister for Railways, Shri Suresh Prabhakar Prabhu leaving Rail Bhawan for Parliament House to present the Railway Budget 2016-17, in New Delhi on February 25, 2016.
The Minister of State for Railways, Shri Manoj Sinha is also seen.

नई दिल्ली। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने आज रेल बजट पेश किया। बजट में इस बार यात्री और मालभाड़े में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। साथ ही, चार नई ट्रेनें चलाने का एलान किया गया है। रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे के लिए चुनौती भरा दौर है। रेलवे भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। हम विपदाओं के आगे न तो झुकेंगे और न ही रुकेंगे। रेलवे के पुर्नगठन की जरूरत है। उनके मुताबिक, रेलवे के काम के तरीके में बदलाव की जरूरत है। हम सबको मिलकर काम करने की जरूरत है। खर्च में कटौती करके कमाई बढ़ाई जाएगी। रेलवे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का ख्याल रखा जाएगा।

इस दौरान उन्होंने 2020 तक भारतीय रेल को लेकर अपनी योजनाओं का खाका भी पेश किया। रेल मंत्री ने बताया कि 2020 तक 95 फीसद ट्रेनें समय से चलाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस तरह यात्रियों को जब चाहो तब टिकट की व्यवस्था देना भी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। अगले चार साल में यात्री ट्रेनों की औसत स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा करने का लक्ष्य है। मानव रहित रेल फाटक खत्म कर दिए जाएंगे।

बजट की खास बातेंः

* रेलवे में पीपीपी मॉडल पर जोर होगा * 2500 किलोमीटर नई रेलवे लाइन शुरू करेंगे

* प्रतिदिन सात किलोमीटर लाइन बिछाएंगे * मेल एक्सप्रेस गाड़ियों की गति बढ़ाई जाएगी
* रेल बजट के लिए 1.21 लाख करोड़ का कैपिटल प्लान है * रेलवे में ठेकों की समीक्षा होगी

* दिल्ली में रिंग रोड की तर्ज पर रिंग रेलवे * रेलवे बोर्ड का पुर्नगठन होगा

* आइटी क्षेत्र में कई सुविधाएं लाएंगे * राष्ट्रीय रेल योजना तैयार करेंगे

* 2020 तक सभी यात्रियों को कंफर्म टिकट देने का लक्ष्य * मेक इन इंडिया के तहत 40 हजार करोड़ की इकाई लगाएगी रेलवे * मेक इन इंडिया के तहत रेल इंजन के दो नए कारखाने बनेंगे।

* पूर्वी-पश्चिमी कॉरिडोर को पांच किलोमीटर बढाया जाएगा * 2020 तक ट्रेनों में बायो टॉयलेट लाने की कोशिश

* हर श्रेणी में 30 फीसद सीट महिलाओं के लिए आरक्षित * सभी खरीद ई-प्लेटफॉर्म पर होंगे

* 7570 किलोमीटर रेलवे तट लाइन बिछाने की कोशिश *1600 किलोमीटर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण इस साल और अगले साल 2000 किलोमीटर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया जाएगा

*तेजस ट्रेन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी * अंत्योदय एक्सप्रेस में अनारक्षित डिब्बे होंगे

* तत्काल काउंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे * व्यस्त रूट पर डबल डेकर एसी ट्रेनें चलेंगी

* लंबी दूरी की गाड़ियों में तीन-चार अतिरिक्त डिब्बे होंगे * हम सफर, तेजस, उदय नाम से तीन नए रेल गाड़ियों की घोषणा

* तेजस ट्रेन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी * हबीबगंज देश का पहला मॉडल रेलवे स्टेशन होगा

* व्हील चेयर की ऑनलाइन सुविधा होगी * इंजीनियरिंग और एमबीए के छात्रों को इंटर्नशिप देगी रेलवे

* अब किराया बढ़ाकर कमाई करने की सोच बदलेंगे * 2020 तक 95 फीसदी ट्रेनों को समय से चलाने का लक्ष्य
* 2020 तक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग खत्म कर देंगे * 9 करोड़ मैनडेज का रोजगार 2017-18 के बीच मुहैया कराया जाएगा
* समय से गाड़ी चलाना, सबको रिजर्वेशन मुहैया कराना 2020 तक लक्ष्य है * रेल बजट 2016-17 में 1.21 लाख करोड़ रुपये का कैपिटल प्लान