भाजपा ने किया केन्द्रीय रेल बजट का स्वागत

vajpayee laxmikantलखनऊ  फरवरी। भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्रीय रेल बजट का स्वागत किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने रेल बजट का स्वागत करते हुए ऐतिहासिक बताया। बजट की मुख्य बात ‘‘चलो मिलकर कुछ नया करे,’’ बजट की दिशा है। बजट में नव अर्जन, नव मानक और नव संरचना के तत्व छिपे है।
डा0 बाजपेयी ने बजट को उप्र की रीढ़ की हड्डी बताया। यह बजट रेलवे की रीढ़ की हड्डी को प्रदेश में मजबूत करेगा।
उप्र की प्रमुख बातें:-
* इस बजट में नई लाइनों, आमान परिवर्तन डबलिंग, मेट्रों ट्रान्स्पोर्ट, योजना और रेल विद्युतीकरण के लिए उ0प्र0 को सर्वाधिक धनराशि रू0 4923.0 करोड़ आवंटित किया है। जो कि वर्ष 2009-13 के यूपीए की तुलना में एनडीए के कार्यकाल 2014-16 में 207 प्रतिशत अधिक है।
* प्रदेश में 17 नये सर्वे के कामों के लिए धनराशि आंवटित की है।
* प्रदेश में 26 मागों में नये काम शुरू किये गये है।
* प्रदेश में इस वर्ष इस बजट में 57 ऊपरगामी और 125 सब वे प्रस्तावित है।
* प्रदेश में 5 रेल खण्डों का विद्युतीकरण किया जायेगा जिसमें कल्यानपुर-कासगंज-मथुरा रेल खण्ड शमिल है। चुनार-चोपन, गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-बाल्मीकि नगर, नोली-टपरी और आंेढि़हार-जौनपुर प्रमुख है।
* संयुक्त बेन्यर के तहत 9 रेल खण्डों का यू0पी0 में विद्युतीकरण होगा। जिनमें बरेली – चन्दौसी- हरद्वागंज,- चन्दौसी- मुरादाबाद, शिकोहाबाद – फर्रखाबाद, फाफामऊ से प्रतापगढ़ प्रमुख है।