जुबानी जंग हुई तेज: भाजपा बोली डाइपर से बाहर आयें राहुल

bjp
नई दिल्ली। भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग काफी तेज हो गयी है। राजस्थान में कांग्रेस युवराज के बयान के बाद भाजपा ने भी राहुल पर वार किया है। भाजपा ने कहा कि राहुल को चाहिए कि वह डाइपर से बाहर आ जायें। इससे पहले राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था, जिसके बाद भाजपा की ओर से यह प्रतिक्रिया आई। राहुल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि, वसुंधरा राजे सरकार का रिमोट ललित मोदी के हाथ में है। इस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही रिमोट कंट्रोल के जरिए सरकार चलाती आई है, लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं है।
भाजपा सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि उन्हें उन डाइपर्स से बाहर आना चाहिए जो वह पहने हुए है। उनके बयान और व्यवहार से हमे यह याद दिलाते हैं कि वह डाइपर में एक बच्चे हैं। आपको थोड़ा और रच्नातमक भूमिका के बारे में सोचना चाहिए। आपने अपने दस साल 2जी, कोलगेट, दमाद जी में बर्बाद किए। अब आप इस्तीफा जी पर आ गए हैं।