नई दिल्ली। जेएनयू मामले में हैदराबाद में अपने खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। केजरीवाल ने सोमवार सुबह सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्वीट कर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मेरी आवाज बंद नहीं कर सकते.. मैं मोदी से बड़ा देशभक्त हूं। उन्होंने ट्वीट में कहा मुझ पर देशद्रोह का मुक़द्दमा किया है। मैं दलितों, गऱीबों और पिछड़ों के लिए आवाज़ उठाता रहा हूं, इसलिए इनकी नजऱों में देशद्रोही हूं। मैं दलितों, गऱीबों और पिछड़ों के लिए संघर्ष करता रहूंगा।