पीएम मोदी बोले: भारत के पास है अनोखी विरासत

pm modiनई दिल्ली। यमुना किनारे विश्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का शानदार आगाज हुआ। इस शानदार कार्यक्रम में देश और दुनिया एक मंच पर इकठ्ठा हुई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के पास वो मानवीय विरासत है जिसकी तलाश दुनिया को है। पीएम ने कहा कि दुनिया को देने के लिए भारत के पास क्या कुछ नहीं हैं। हम एक समृद्ध देश हैं जिसके पास अनोखी विरासत है। चाहे वो आध्यत्म हो या मानवीय संवेदनाओं की समझ हर क्षेत्रों में भारत ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है।
इस कार्यक्रम से देश की दुनिया में अलग पहचान बनी है। हम दुनिया को मानवीय मुल्य दे सकते हैं। पीएम ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि ये कला का कुंभ मेला है। संगीत दुनिया को डोला सकती है। भारतीय संगीत में वो ताकत है। मन को डोलाने वाला संगीत भारत में भरा है। सुविधा के बीच रहना ऑर्ट ऑफ लिविंग नहीं है। संकटों से जुझने के लिए ऑर्ट ऑफ लिविंग चाहिए। मैं से टूट कर हम की तरफ आगे बढऩे की कला ऑर्ट ऑफ लिंविग है। इस देश ने उपनिषद से उपग्रह तक की यात्रा की है कार्यक्रम के उद्धाटन पर बोलते हुए श्री श्री रविशंकर ने कहा कि कुछ लोग आरोप लगाते हैं कि ये गुरुजी की प्राइवेट पार्टी है। मैं कहता हूं कि ऐसा ही है अगर पूरी दुनिया मेरा परिवार है तो ये कार्यक्रम एक प्राइवेट पार्टी है। उद्घाटन समारोह से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि एक मंच पर पूरी दुनिया इकठ्ठी हुई है जो ये साबित करती है कि हम सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं।