माल्या को आईडीबीआई के सीएमडी ने दिया माल

Vijay_Mallya_news

बिजनेस डेस्क। विजय माल्या को 900 करोड़ का बैंक ऋण किंगफिशर एयरलाइंस को बदहाली से उबारने के लिए आईडीबीआई बैंक के पूर्व सीएमडी योगेश अग्रवाल ने ही दिया था। ये जानकारी सीबीआई के सूत्रों के हवाले से मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ सीबीआई ने ये भी गलती मान ली है कि माल्या को गिरफ्तार करने के लिए प्रयासों में उसने ढिलाई बरती, पहली बार लुकआउट नोटिस गलती से जारी हो गया था। जबकि नोटिस में बदलाव कैसे और कब किया गया इसकी जांच अभी जारी है। दरअसल माल्या की वित्तीय हालत खराब होने की मुख्य वजह किंगफिशर एयरलाइंस का डूब जाना है। इसी की हालत सुधारने की कोशिश में कई बार माल्या ने लोन के प्रयास किया था।